न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो दंगा के आरोपी कांग्रेस के नेता आफताब सिद्दीकी जेल से छूट कर घर पहुंच गए हैं। वह जेल से रिहा होकर शुक्रवार को घर पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी वह कुछ दिनों तक राजनीति से दूर रहेंगे। घर परिवार को समय देंगे। उन्होंने सरयू राय के मानगो थाने में मिलने आने के सवाल पर कहा कि एक बात समझ लीजिए राजनीति में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता। किसी पार्टी में रहने या जाने की बात पर आफताब सिद्दीकी ने जवाब दिया कि उन्हें किस पार्टी में रहना है और कहां जाना है यह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें काफी कुछ एहसास हुआ। बहुत सारी चीजों की समझ आई। दुनिया में अगर कहीं जहन्नाम है तो वह जेल है। उन्होंने कहा जेल में उन्हें काफी लोगों की मदद भी की है। आफताब सिद्दीकी ने कहा कि जेल में उन्हें घर, परिवार, बच्चों और दोस्तों की याद आती थी। पूरा रमजान जेल में था। ईद जैसा बड़ा त्यौहार जेल में बीत गया। उन्होंने कहा कि वह जेल से छूट कर आज आए हैं। आज उनके घर में ईद है। वह घर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाएंगे। इसके बाद अभी वह राजनीति से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उस केस में जेल भेजा गया, जिसमें उनका वारंट भी नहीं था। बाद में प्रोडक्शन हुआ। आफताब सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। ना पुलिस से कोई शिकवा है ना किसी और से।
accused of Mango riot, Congress leader Aftab Siddiqui, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, reached home after being released from jail, said Banna Gupta will decide where to stay and where to go, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो दंगा के आरोपी कांग्रेस के नेता आफताब सिद्दीकी जेल से रिहा
Pingback : झारखंड विधानसभा की विशेष प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने सर्किट हाउस में की बैठक, निजी कंपनियों