न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा नाला रोड में रैयैती जमीन की बाउंड्री करने के दौरान सरजामदा के जितेंद्र सिंह ने दिन में तो पिस्टल का भय दिखाकर परिवार के लोगों को धमकी दी थी। मारपीट भी की थी। लेकिन, आधी रात के बाद उसके घर के सामने कार पर लाठी-डंडा मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। मामला एसएसपी तक पहुंचा है। परसुडीह पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाउंड्री करने की घटना 26 अप्रैल की है तीन दिनों के बाद भी परिवार के लोग डरे हैं। इस दिन ही जितेंद्र सिंह अपने लोगों के साथ घटना स्थल पहुंच गया था और काम बंद करवा दिया था। जमीन पर वह मालिकाना का दावा कर रहा है। इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई थी। घटना के बाद भुक्तभोगी जानकी देवी थाने पर गई थी और जितेंद्र सिंह भी थाने पर गया था। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। पूरे मामले में दोनों पक्ष की ओर से परसुडीह थाने में लिखित शिकायत की गई है। बताते हैं कि जितेन्द्र सिंह अवैध शराब का धंधा करता है। उसका धंधा पूरे इलाके में फल फूल रहा है।
इसे भी पढ़ें – उत्पाद विभाग ने सुंदरनगर, परसुडीह और पोटका इलाके में छापामारी कर बरामद की अवैध शराब, एक युवक को किया गिरफ्तार
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, police engaged in investigation, The car was damaged after a dispute on Sarjamda Nala Road of Parsudih police station area, जांच में जुटी पुलिस, परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा नाला रोड पर विवाद के बाद कार को किया गया क्षतिग्रस्त