न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में एक महिला से दिनदहाड़े छेड़खानी की गई है। महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। महिला खुद को बख्श देने की गुहार लगाती रही। लेकिन मारपीट कर रहे लोगों ने उसे नहीं बख्शा। एमजीएम थाने में महिला के आवेदन पर पुलिस ने पवन बेरा और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं।
इसे भी पढ़ें- जुगसलाई में स्कूल बस ने एक स्कूटी को मारी टक्कर, सड़क हादसे में बेलडीह चर्च स्कूल के छात्र की मौत