न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा व चाकड़ी और पोटका थाना क्षेत्र के समुरसाई गांव में अवैध शराब की बिक्री स्थलों पर छापामारी की है। उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के निर्माण स्थलों पर भी छापामारी की। इस दौरान तीन अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है और अवैध शराब महुआ भट्टी चलाने वाले 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध शराब भट्टी चलाने वाले यह लोग फरार हो गए थे। इनकी तलाश की जा रही है। 2000 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया है और 80 लीटर शराब जब्त हुई है।
इसे भी पढ़ें-चार खंबा से लेकर हरहरगुट्टू काली मंदिर तक सड़क का विधायक संजीव सरदार व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया शिलान्यास
Chowkdi and Potka of Kovali police station area, Illegal liquor sales places raided in Samarsai of Harina, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, चौकड़ी और पोटका के समरसाई में अवैध शराब की बिक्री स्थलों पर छापा, जमशेदपुर न्यूज़