न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी सा जुगसलाई प्रखंड के चार खंबा से लेकर हर हर गुट्टू तक सड़क का शिलान्यास हुआ है। यह सड़क पौने 3 किलोमीटर लंबी है। सड़क का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने किया। इस मौके पर कांग्रेस और झामुमो के कई नेता भी मौजूद रहे। शिलान्यास का यह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधायक संजीव सरदार ने उनसे बात की थी। उन्होंने इस सड़क को मंजूरी दिलाई है। की और सड़कों को मंजूरी दिलाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विजन है कि जनता के जीवन के मूल्यों को ऊंचा बनाने वाली योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारा जाए।
इसे भी पढ़ें – ईद : लौहनगरी के बाजारों में फैली लच्छों व सेवईं की खुशबू, खूब पसंद किए जा रहे कोलकाता के अलाउद्दीन लच्छे
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Khamba to Harharguttu Kali Temple, MLA Sanjeev Sardar and Health Minister Banna Gupta laid the foundation stone of the road from Char, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, चार खंबा से लेकर हरहरगुट्टू काली मंदिर तक सड़क का विधायक संजीव सरदार व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया शिलान्यास, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा, चौकड़ी और पोटका के समरसाई में अवैध शराब की बिक्री स्थलों पर छापा - News B
Pingback : साकची के सागर होटल में आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों व ठहरे हुए लोगों को निकाला गया बाहर, आग बुझान