न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें –सिदगोड़ा पुलिस ने बागुनहातू सूखा तालाब इलाके की रहने वाली युवती की आत्महत्या के मामले में प्रेमी समेत दो को भेजा जेल
सभी बीडीओ और नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 19 से 25 अप्रैल तक सभी विद्यालय की स्कूल की टाइमिंग में सरकार के स्तर से बदलाव किया गया है। 24 अप्रैल को साकची बाजार में अग्निशमन विभाग का माक ड्रिल होगा। डीसी ने बताया कि हीटस्ट्रोक से होने वाली जनहानि में ₹4 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रावधान है। सिविल सर्जन को उक्त मुआवजा का अनुशंसा करने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – कदमा थाना क्षेत्र के वीणापानी नर्सिंग होम के पास चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर कर ली आत्महत्या
Pingback : गुड़ाबांदा व बोड़ाम प्रखंड में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनसंख्या के आधार पर अन्य प्रखं