न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित सभागार में एक समारोह आयोजित कर उन लोगों को मोबाइल वितरित किए हैं, जिनके मोबाइल खो गए थे, या चोरी चले गए थे। पुलिस ने ऐसे 157 मोबाइल बरामद किए हैं और इन्हें गुरुवार को बिष्टुपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर लोगों के बीच वितरित किया।
डीएसपी कमल किशोर ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि मोबाइल वितरण का पुलिस का यह चौथा कार्यक्रम रहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले लोग मोबाइल गुम हो जाने पर इसलिए सूचना दर्ज कराने आते थे कि कहीं उनके मोबाइल का मिस यूज ना हो। उनको यकीन नहीं था कि पुलिस उन्हें उनका खोया मोबाइल दिला देगी। लेकिन, अब एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस अच्छा काम कर रही है और सभी को उनका खोया या चोरी गया मोबाइल मिल रहा है। अब लोग खुश हैं और पुलिस पर उनका भरोसा बढ़ रहा है कि उनका खोया या चोरी गया मोबाइल पुलिस दिला सकती है।
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने खोए या चोरी के मोबाइल के लिए जारी की लास्ट मोबाइल हेल्प सर्विस (नंबर 9006123444) , बिष्टुपुर में दी जानकारी
Pingback : गुड़ाबांदा व बोड़ाम प्रखंड में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनसंख्या के आधार पर अन्य प्रखं