Home > Jamshedpur > ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन बोले- शास्त्रीनगर सांप्रदायिक तनाव पर धर्मनिरपेक्ष दलों की चुप्पी चिंता का विषय

ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन बोले- शास्त्रीनगर सांप्रदायिक तनाव पर धर्मनिरपेक्ष दलों की चुप्पी चिंता का विषय

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फंड के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने बुधवार को कहा है कि शास्त्री नगर सांप्रदायिक तनाव पर धर्मनिरपेक्ष दलों की चिंता का विषय है। धर्मनिरपेक्ष दलों के नेता पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाचारी की यह भयावह स्थिति कभी नहीं देखी गई। हल्दीपोखर में भी सांप्रदायिक तनाव हुआ। लेकिन, धर्मनिरपेक्ष दल के नेता चुप्पी साधे रहे। शास्त्री नगर में सांप्रदायिक तनाव पर भी उनकी चुप्पी है।

इसे भी पढ़ें- सरकार की स्थानीय नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने करनडीह समेत विभिन्न इलाकों में लगाया जाम, ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा बंदी का व्यापक असर

उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास है। एक विधायक कांग्रेसका है और एक निर्दलीय विधायक जीता है। लेकिन अफसोस की बात है कि सांप्रदायिक दंगों में मुसलमानों व अन्य लोगों की दुकानें जला दी गईं। शास्त्री नगर फारूकी मस्जिद के इमाम मस्जिद और तरावीह पढ़ने वाले बेकसूर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन, सारे विधायक और सेकुलर दलों के नेता चुप रहे। शास्त्री नगर में पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की और धार्मिक गुरु पर भी कार्रवाई की गई। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने आवाज बुलंद की।

इसे भी पढ़ें –बढ़ते तापमान को देखते हुए DC ने जारी किया आदेश, दफ्तरों समेत विभिन्न स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा का निर्देश

तब जाकर फारूकी मस्जिद के इमाम मस्जिद और बच्चों को रिहा किया गया। लेकिन अन्य कई निर्दोष रोजेदारों को जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में उनके परिवार वालों के साथ कोई भी सेकुलर नेता दल का संगठन नहीं है। रोजेदार के परिजन कचहरी और कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। दूसरी तरफ, भाजपा के केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री और पूर्व गृह सचिव तक अपने पार्टी के लोगों के साथ खड़े हैं। सरफराज हुसैन ने कहा कि अगर सेकुलर पार्टियों के गैर मुस्लिम नेता खुद को सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ खड़ा कर लें तो सांप्रदायिक शक्तियों का अंत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- धरती का तापमान 2030 तक 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान : डॉ संजीव पॉल

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!