न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर सुंदर नगर से करंडी चौक तक छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला है। यह मशाल जुलूस मंगलवार की रात निकाला गया है। गौरतलब है कि बुधवार को छात्रों ने झारखंड बंद का ऐलान किया है। छात्र संजीव मुर्मू ने बताया की इस बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। मेडिकल समेत अन्य इमरजेंसी सेवाओं को नहीं छेड़ा जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकार को चाहिए खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति लागू करे। उन्होंने कहा कि खतियान आधारित नियोजन नीति लागू होने तक उनका अभियान जारी रहेगा। छात्रों की मांग है कि झारखंड सरकार द्वारा बनाई गई वर्तमान 60-40 वाली नियोजन नीति को अविलंब खारिज किया जाए। खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति बने। तृतीय और चतुर्थ वर्ग श्रेणी में स्थानीय युवाओं को 100% नौकरी मिले। टीआरआई द्वारा निर्धारित 9 जनजातीय क्षेत्रीय भाषा को नियोजन नीति में अनिवार्य रूप से लागू किया जाए और भूमिज भाषा को भी नियोजन नीति में लागू किया जाए। मशाल जुलूस के दौरान सुकरा हो, रूपाई मार्डी, लक्ष्मण बांद्रा, श्याम चरण मुर्मू, आनंद मुर्मू आदि छात्र मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो सिदगोड़ा के सूखा तालाब की रहने वाली युवती ने नदी में लगा दी छलांग, जांच में जुटी पुलिस
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Students took out a torch procession from Sunder Nagar to Karandih Chowk demanding Khatian based local planning policy, एमजीएम में भर्ती, खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर सुंदर नगर से करनडीह चौक तक छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
Pingback : पुलिस ने गोलमुरी चर्च के पास गुमटी में चल रहे अवैध लाटरी कारोबार का किया भंडाफोड़, बड़ी संख्या मे
Pingback : धरती का तापमान 2030 तक 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान : डॉ संजीव पॉल - News Bee