न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो की सहारा सिटी में रमजान कमेटी ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस इफ्तार पार्टी में देश की खुशहाली की दुआ मांगी गई। इफ्तार पार्टी का आयोजन सोहेल खान की तरफ से किया गया था। इसमें कॉलोनी के 300 से अधिक पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। इफ्तार पार्टी में महिलाओं का भी सहयोग रहा। शहर में मात्र सहारा सिटी ही एक ऐसी जगह है जहां महिलाओं के लिए भी सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। इफ्तार पार्टी में कारी हकीम ने दुआ की। मुल्क में अमन सुकून और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
इसे भी पढ़ें- काशीडीह में हिंदू महापंचायत में पहुंचे BJP के वरिष्ठ नेता पूर्व CM बाबूलाल मरांडी व MLA सरयू राय, भाजपा में गुटबाजी उजागर
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Ramadan committee organized Iftar party in Sahara City of Mango, sought blessings for country's prosperity, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो की सहारा सिटी में रमजान कमेटी ने आयोजित की इफ्तार पार्टी