न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के शास्त्री नगर में टाटा स्टील ने शनिवार को अज्जू अखाड़ा के इमामबाड़े को दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद हटा दिया है। अज्जू अखाड़ा का इमामबाड़ा को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात 3 साल से चल रही थी। अज्जू अखाड़ा के लाइसेंसी और अन्य लोग इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, शास्त्री नगर में हुए बवाल के बाद सभी लोग दबाव में आ गए और टाटा स्टील के कहने पर इमामबाड़ा दूसरी जगह शिफ्ट करने को राजी हो गए। इसके बाद टाटा स्टील ने उन्हें दूसरी जगह दी। इसके बाद, अज्जू अखाड़ा के इमामबाड़े को हटा दिया गया है। अखाड़ा के पास रहने वाली स्थानीय महिला नजमा बेगम ने बताया कि टाटा स्टील ने पूरे क्षेत्र की बाउंड्री कर दी है। टाटा स्टील यहां फ्लैट बनाएगी। उनको शिफ्ट करने को कहा जा रहा था। माहौल को देखते हुए अब वह तैयार हो गए हैं। इमामबाड़ा शिफ्ट करने का उन्हें दुख है। लेकिन, क्या कर सकते हैं। नजमा बेगम ने बताया कि इस अखाड़े के लाइसेंस होल्डर अब्दुल हमीद हैं। यह अखाड़ा 40 साल से यहां पर था। इमामबाड़ा भी 40 साल से यहां पर था।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Kadma after shifting it to another place., Shastri Nagar baval, Tata Steel removed the Imambara of Ajju Akhara in Shastri Nagar, एमजीएम में भर्ती, कदमा के शास्त्री नगर में टाटा स्टील ने दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद हटा दिया अज्जू अखाड़ा का इमामबाड़ा
Pingback : सोनारी के सिद्धो कान्हो बस्ती में बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 25 साल क