न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी गेट के पास पानी का पाइप फट गया है। पानी का पाइप फटे हुए 4 दिन हो गए। लेकिन, कोई इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठा रहा है। लोगों का कहना है कि जलभराव होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों का कहना है कि पहले एडीएम एनके लाल बराबर एमजीएम अस्पताल का दौरा करते थे और जहां कहीं भी कोई दिक्कत होती थी उसे ठीक कराते थे। लेकिन उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अब तक एमजीएम झांकने भी नहीं पहुंचा है। इससे एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था फिर चरमराने लगी है।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड ग्वाला बस्ती में एक किशोरी का अपहरण, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज