न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम की कोर्ट में गवाही देने आई एक महिला दीपा कुमारी के साथ गाली गलौज की गई। उसके साथ मारपीट का प्रयास किया गया। धक्का-मुक्की की गई। महिला दीपा कुमारी जीआर केस नंबर 255/2018 में गवाही देने आई थी। तभी सोनारी के रहने वाले रंजन जघेल वहां पहुंचे और महिला के साथ भिड़ गए और उसे गाली गलौज करने लगे। रंजन का कहना है कि महिला मुकदमा खत्म कराए। केस उठा ले। वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। घटना के बाद कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता अमित कुमार, अक्षय झा और अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर महिला की जान बचाई। घटना की जानकारी मुख्य दंडाधिकारी को भी दे दी गई है। जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबस्ट को भी घटना की सूचना दी गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि घटना काफी निंदनीय है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में दीपा कुमारी ने सीतारामडेरा थाने में रंजन जघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड
A woman who came to testify in a case in Jamshedpur Civil Court of Sitaramdera police station area was abused and assaulted, complaint in the police station, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, थाने में शिकायत