न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर की रहने वाली एक युवती से दो युवकों ने बारी-बारी से रेप किया है। घटना तब की है जब युवती शौच के लिए जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिरसानगर थाना प्रभारी ने छापामारी कर आरोपियों शिवा रूहीदास और गोवर्धन रूहीदास को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। घटना बिरसानगर के हुरलुंग तालाब के पास की है। बताते हैं कि 15 मार्च की शाम 5:00 बजे युवती तालाब किनारे शौच गई थी। तभी नूतनडीह के रहने वाले शिवा रूहीदास और गोवर्धन रूहीदास ने युवती को दबोच लिया और झाड़ी में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद युवती का मेडिकल कराया है। युवती का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराने की तैयारी चल रही है।
इसे भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड