न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बारीडीह में नोकालम्मा शीतला माता मंदिर समिति का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह 58 वां स्थापना दिवस होगा। इसे लेकर 19 मार्च से 21 मार्च तक 3 दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन गणपति पूजा होगी। इसके बाद 108 कलश लेकर बारीडीह शिव मंदिर कुएं से जल भरकर महिलाएं शीतला माता का जलाभिषेक करेंगे। श्रीश्री नोकालम्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष आनंद राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शीतला माता का श्रृंगार हल्दी कुमकुम से किया जाएगा। भजन कार्यक्रम शाम को होगा। 21 मार्च को महाभिषेक होगा और इसी दिन दोपहर बाद 1:00 बजे से महाभोग का वितरण किया जाएगा। बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होगी और सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 20 मार्च को रंगोली प्रतियोगिता होगी और इसी तारीख में रात 8:00 बजे मंगल आरती और प्रसाद वितरण होगा। 21 मार्च को रात 8:30 बजे चित्रांकन और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित होगा।
इसे भी पढ़ें –टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड
3 दिन होंगे कार्यक्रम, Foundation day of Nokalamma Sheetla Mata Temple Committee will be celebrated with pomp in Baridih, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, programs will be held for 3 days, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बारीडीह में नोकालम्मा शीतला माता मंदिर समिति का धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस