न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में जेएनएसी ने स्वच्छता उत्सव शुरू किया। यह स्वच्छता उत्सव नगर विकास विभाग के निर्देश पर रविवार को शुरू किया गया। इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एकजुट किया गया है। जेएनएसी के अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता का उत्सव 31 मार्च तक चलेगा। इसके तहत स्वच्छता यात्रा निकाली जाएगी। महिला आइकॉन अग्रणी स्वच्छता पुरस्कार दिया जाएगा और लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा, स्वच्छता मशाल मार्च भी निकाला जाएगा और शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें –फेमेक्स कार्यक्रम के तहत रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने साकची व मानगो में चलाया स्वच्छता अभियान