न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पलाश बनी के पास नेशनल हाईवे 33 पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मलियंता गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक सृष्टि महतो की मौत हो गई है। जबकि, बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी अनिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। अनिल सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। षष्टि महतो को भी एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल सिंह की हालत गंभीर थी। इसलिए, डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया है। अनिल सिंह का टीएमएच में इलाज चल रहा है। षष्टी महतो दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका पिता कार्तिक महतो शहर में मजदूरी करता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया है। इस दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें –उलीडीह थाना क्षेत्र के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में महिला ने अपने पति की हत्या कर खुद को घर में कर लिया कैद, पुलिस ने लिया हिरासत में + वीडियो
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, one injured in an unknown vehicle collision near Palashbani of MGM police station area, One killed, एक घायल, एमजीएम थाना क्षेत्र के पलाशबानी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़