न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में शीतला मंदिर के पास दूध लेने जा रहे दो लोगों को सांड़ ने पटक कर रौंद दिया है। इससे दोनों लोगों की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताते हैं कि साकची के ही रहने वाले कारोबारी अशोक अग्रवाल और राजकिशोर दूध लेने जा रहे थे। तभी, सांड़ उन्हें देखकर भड़क गया और दोनों को उठा-उठा कर पटकने लगा। सांड़ को देखकर दोनों नर्वस हो गए थे। इसलिए बचकर भाग भी नहीं सके। शोरगुल सुनकर इलाके के लोग उठे। तब किसी तरह सांड़ को वहां से भगाया गया। दोनों लोग खून से लथपथ थे। दोनों को इलाज के लिए फौरन एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर टीएसयूआईएसएल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सांड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत, भाजपा व आजसू के कार्यकर्ताओं ने साकची में बांटा लड्डू+ वीडियो
Bull trampled 2 people who were going to take milk near Sheetla temple in Sakchi, Death, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मौत, साकची में शीतला मंदिर के पास दूध लेने जा रहे 2 लोगों को सांड़ ने पटक कर रौंदा
Pingback : टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने सर्किट हाउस एरिया स्थित नेचर ट्रेल व कोरोना वैरियर पार्क