न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा बाजार में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग ने 21 दुकानों को चपेट में लिया है। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। टाटा स्टील के अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास काफी दूर तक इसकी लपट महसूस की जा रही थी।
आग मछली बाजार के सामने वाली लाइन में लगी है। घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है। बताते हैं कि पहले एक दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। बाद में आग ने फैलना शुरू कर दिया। लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिशें शुरू की बाद में दमकल पहुंचा। कारोबारियों का लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-सिदगोड़ा के संताल जाहेरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया बाहा पर्व, लोक गीत व संगीत का बंधा समां +वीडियो
Pingback : टाटा स्टील फाउंडेशन ने बिष्टुपुर में जिले के 125 पुलिस अधिकारियों को दी फर्स्ट एड की ट्रेनिंग - News Bee
Pingback : मानगो चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर यातायात पुलिस ने जब्त की तेज आवाज वाले साइलेंसर की बुलेट मोटरसा
Pingback : जमशेदपुर के सेल टैक्स ऑफिस के क्लर्क सुबोध सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्त