न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी के पास एसएस एकेडमी के कक्षा नौ के छात्र अभिषेक शर्मा के साथ 20 युवकों ने मारपीट की है। रविवार की शाम हुई मारपीट में अभिषेक शर्मा का सर फोड़ दिया गया है। मारपीट में 20 युवक शामिल थे। एक युवक ने पत्थर उठाकर अभिषेक शर्मा के सर पर मार दिया। इससे उसका सर फट गया। उसे इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिषेक शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाला एक युवक उसी की कक्षा में दूसरे सेक्शन में पढता है। स्कूल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए रविवार को अभिषेक शर्मा पर हमला किया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें-सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू
20 youths beat up a student near Subhash Colony of Ulidih police station area, broke his head, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी के पास एक छात्र के साथ 20 युवकों ने की मारपीट, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, फोड़ दिया सर