न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गाड़ीवान पट्टी के रहने वाले युवक मोहम्मद मोनू के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। रविवार को हुई इस मारपीट के मामले में मोनू की मां रेहाना बेगम ने परसूडीह थाने में शिकायत की है। रेहाना बेगम ने परसुडीह थाना प्रभारी को बताया कि उनका बेटा मोनू कुछ काम से जा रहा था। तभी राजू, छोटू, निशू, राजा, दिलशाद, लाला और सलीम लाठी, हाकी, बैट और चेन से मोनू को पीटने लगे। मोनू घर की तरफ भागा और अपने घर में घुस गया। मारपीट करने वाले बदमाश मोनू के घर में घुस गए और बीच-बचाव करने पहुंची रेहाना की मां और रेहाना की मौसी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें –सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The miscreants surrounded a youth living in Gaadiwan Patti of Parsudih police station area and beat up 2 women after entering the house., एमजीएम में भर्ती, घर में घुसकर 2 महिलाओं को भी पीटा, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह थाना क्षेत्र के गाड़ीवान पट्टी के रहने वाले युवक को घेरकर बदमाशों ने की मारपीट