न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने सोनारी के दोमुहानी पुल से शनिवार की रात एक टेंपो में विदेशी शराब बरामद की है। इस टेंपो से 19 पेटी गोवा किक व्हिस्की मिली है। 19 पेटी में कुल 171 लीटर व्हिस्की थी। इसके अलावा, उत्पाद विभाग ने टेंपो भी बरामद किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने इस विदेशी अवैध शराब के साथ परसुडीह के राजकुमार भगत को गिरफ्तार किया है। राजकुमार भगत को जेल भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें-सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू