न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बागबेड़ा डीबी रोड का रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति नितिन कुमार गुप्ता नीम के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। नितिन कुमार गुप्ता कार ड्राइवर है। वह कार चला कर अपना घर चलाता था। बताते हैं कि वह दारू के नशे में था और नशे में ही नीम के पेड़ पर काफी ऊपर चढ गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिरा। परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज हुआ। लेकिन, इलाज के दौरान नितिन ने दम तोड़ दिया। नितिन की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नितिन शादीशुदा था। उसकी एक बेटी और एक बेटा है।
इसे भी पढ़ें-बर्मामाइंस में तेल डिपो के पास खड़ी चेसिस व पेट्रोल के टैंकर में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू