न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी से लोहे का पाइप चोरी करने वाले दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक कामत और आनंद मुखी हैं। यह दोनों सरजामदा के रहने वाले हैं। इन दोनों ने हाउसिंग कॉलोनी से लोहे का पाइप चोरी किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया है। इन्हें मंगलवार को जेल भी भेजना था। लेकिन कोविड की जांच नहीं हो पाने की वजह से इन्हें जेल नहीं भेजा जा सका है। अब बुधवार को इन को जेल भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें-टेल्को थाना पुलिस ने एक दुकान से 12 गैस चूल्हा चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल