न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शादी का कार्ड बांटने गमहरिया जा रहे मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के रहने वाले युवकों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। यह सड़क दुर्घटना रविवार की शाम आदित्यपुर टोल ब्रिज पर हुई। इस दुर्घटना में डिमना बस्ती के रहने वाले जानी लोहार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, डिमना बस्ती का ही रहने वाला कृष्णा लोहार गंभीर रूप से घायल हुआ है। कृष्णा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। बाइक जानी लोहार चला रहा था। वह पुट्टी का काम करता है। उसके बड़े भाई शंभू लोहार की शादी है। इसी शादी का कार्ड बांटने वह गम्हरिया जा रहा था। गम्हरिया में जानी लोहार की दीदी रहती हैं। घटना में जानी की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। कृष्णा लोहार ने बताया कि जानी लोहार उसका भतीजा है। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स के इंडस्ट्रियल रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार का पुणे तबादला, ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का है आरोप
A truck collided with the bike of the youth of Dimna township of Mango, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, on the Adityapur toll bridge, one killed and one injured., who came out to distribute the wedding card, एक की मौत एक घायल, जमशेदपुर न्यूज़, शादी का कार्ड बांटने निकले मानगो के डिमना बस्ती के युवकों की बाइक को आदित्यपुर टोल ब्रिज पर ट्रक ने मारी टक्कर