न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसडीओ धालभूम के साकची स्थित कार्यालय में शनिवार को रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। इस रजिस्ट्रेशन कैंप में आए खाद्य कारोबारियों का लाइसेंस बनाया गया। 25 कारोबारियों का लाइसेंस बनाया गया है। यह कारोबारी खाद्य पदार्थ के ठेला व खुदरा विक्रेता आदि थे। इसके अलावा, किराना दुकानदार और होटल व रेस्टोरेंट संचालक भी पहुंचे थे। पटमदा व बोड़ाम आदि इलाके के भी खाद्य विक्रेता आए थे।
इसे भी पढ़ें –टाटा मोटर्स के इंडस्ट्रियल रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार का पुणे तबादला, ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का है आरोप