न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 6 के रहने वाले नेल्सन डेविड की कार बागुनहातू के रहने वाले अजय यादव ने रेंट पर लेने के बहाने ले जाकर बिहार में बेच दी है। नेल्सन डेविड ने सिदगोड़ा थाने में अजय यादव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन, अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ना तो पुलिस नेल्सन डेविड की कार ढूंढ पाई है। ना ही अजय यादव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई है।
पिछले साल नवंबर में खरीदी गई थी कार
नेल्सन डेविड ने आई 10 ग्रैंड नियोस कार पिछले साल नवंबर खरीदी थी। नेल्सन डेविड के जीजा जरनैल सिंह उर्फ सोनू के दोस्त बागुनहातू के रहने वाले अजय यादव ने 2 दिसंबर को यह कार रेंट पर मांगी थी और 20 दिन बाद गाड़ी लौटाने की बात की थी। इसके बाद नेल्सन डेविड ने कार अजय यादव को दे दी। इसके बाद से अभी तक कार अजय यादव ने नहीं लौटाई है।
पहले भी जेल जा चुका है एक आरोपी
नेल्सन डेविड को पता चला है कि अजय यादव ने तूफान मंडल के साथ मिलकर बिहार में कार बेच दी है। नेल्सन डेविड ने बताया कि तूफान मंडल पहले भी जेल जा चुका है। नेल्सन इस मामले में एसएसपी से शिकायत करेंगे।
action is not being taken even after complaint in the police station, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Sold the car of Birsanagar youth in Bihar on the pretext of taking it on rent, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, बिरसानगर के युवक की कार रेंट पर लेने के बहाने बिहार में बेच दी