न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई में गुरुवार को सफाई कर्मी राजू के साथ छपरहिया मोहल्ले के लोगों ने मारपीट की है। इस घटना के बाद सफाई कर्मी गोलबंद हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सफाई कर्मियों का कहना है कि छपरहिया मोहल्ला के लोग राजू पर आरोप लगा रहे थे कि वह सफाई नहीं करता है और इसी को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी नगर परिषद के अधिकारियों को दे दी गई है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सफाई कर्मी जुगसलाई थाने पहुंचे। जुगसलाई थाने पर भी प्रदर्शन किया। सफाई कर्मी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि उनके साथ पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें-बर्मामाइंस में 30 दिसंबर को एक घर में हुई थी चोरी, पीड़ित पर ही दबाव बना रही घटना का खुलासा न कर पाने वाली पुलिस + वीडियो