न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तो नगर के रहने वाले कार्तिक शर्मा की दुकान में चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने रामनगर के रहने वाले रवि तानसेय, हरहरगुट्टू के रहने वाले गौतम महतो और कीताडीह के रहने वाले नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी गया बाट बरामद कर लिया है। इसके अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन भी जब्त किया गया है। लिखा पढ़ी करने के बाद बुधवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कार्तिक शर्मा की दुकान से चोर नकदी समेत हजारों का सामान पार कर ले गए थे।
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर कोर्ट के गेट पर पुलिस ने एक अधिवक्ता से मांगा आईकार्ड, मचा बवाल
3 thieves were arrested, 3 चोरों को किया गिरफ्तार, a resident of Posto Nagar, jamshedpur, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Police registered an FIR in connection with the theft in the shop of Karthik Sharma, पोस्तो नगर के रहने वाले कार्तिक शर्मा की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी