न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : हिंडनबर्ग रिपोर्ट से भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को भारी झटका लगा है। गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज को लगातार नुकसान हो रहा है। इसके शेयर पहले ही 50 फीसद गिर चुके हैं। अब इसमें 40% की और गिरावट की संभावना जताई जा रही है। वैल्यूएशन गुरु अश्वत्थ दामोदरन ने बताया कि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 40 फ़ीसदी की और कमजोरी आने की पूरी संभावना है। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत ₹945 प्रति शेयर तक गिर सकती है। अभी इनके शेयर के भाव 1561 पर ट्रेंड कर रहे हैं। उन्होंने और सलाह दी है कि निवेश के लिए अभी लालच करने की जरूरत नहीं है।
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर की मूल कीमत ₹945
गौतम अडानी के अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की सही कीमत ₹945 है और यह अपने निम्नतम स्तर तक पहुंचेंगे। जानकारों का कहना है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर की गिरावट से शेयर बाजार में निवेशकों के 118 अरब डालर स्वाहा हो चुके हैं। पिछले 5 दिनों में गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 50% से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
पिछले शुक्रवार को बना 1017 का बाटम तबाह
शुक्रवार के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज ने 1017 का बॉटम बनाया था। अब यह शेयर बाटम तबाह हो चुका है। फंडामेंटल्स को देखते हुए अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में निवेश से बचने की सलाह दी जा रही है। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि गौतम अडानी की कंपनी के शेयर काफी नीचे आ चुके हैं। लेकिन, अभी इसमें और गिरावट की पूरी संभावना बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें-रेडमी नोट 12 फाइव जी को फुल एक्सचेंज वैल्यू में ₹1000 में खरीदें, 48 MP कैमरा, 5000 MAH बैटरी