न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : होमगार्ड के जवानों ने शनिवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित है। इसमें कहा गया है कि 12 जनवरी को हाईकोर्ट ने समान काम समान वेतन का जो आदेश पारित किया है।
उसका पालन किया जाए। होमगार्ड के जवान दिनेश कुमार यादव ने बताया कि हाईकोर्ट में इस संबंध में केस चल रहा था। इसी केस में 12 जनवरी को यह फैसला आया है। इस फैसले के आलोक में मांग की गई है कि होमगार्डों का वेतन भी बढ़ाया जाए।
इसे भी पढ़ें- इमाम हजरत अली का जन्म दिवस रविवार को, शहर में आयोजित होगी महफिल