न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ने वाले आदित्यपुर टोल ब्रिज पर शुक्रवार से फास्टटैग सुविधा शुरू कर दी गई है। अब टोल ब्रिज पर फास्ट टैग के जरिए टोल वसूला जा रहा है। अब वाहनों को रोककर उनके चालकों से फास्ट टैग लेने की जरूरत नहीं है। वाहनों की विंडस्क्रीन पर लगे फास्ट टैग से खुद-ब-खुद टोल आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड के खाते में क्रेडिट हो जाता है। आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड 1996 में बनाई गई थी। इसे राज्य सरकार और टाटा स्टील लिमिटेड ने तैयार किया था। आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप फॉर्मेट पर तैयार किया गया था। फास्ट टैग सुविधा शुरू करने के मौके पर टोल ब्रिज के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जियाडा के प्रेम रंजन के थे। इसके अलावा कार्यक्रम में एटीबीसीएल के एमडी प्रणय सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढें – टाटा मोटर्स ने ट्रांसपोर्ट सेक्शन को किया ठेकेदार के हवाले, 350 कर्मचारियों पर अनिश्चितता के बादल
Fast tag facility started on Adityapur toll bridge from today, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, vehicle owners got ease, आदित्यपुर टोल ब्रिज पर भी आज से शुरू हो गई फास्ट टैग की सुविधा, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, वाहन स्वामियों को हो गई आसानी