न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक घायल हुआ है। महिला के पीछे बैठी उसकी बच्ची बाल-बाल बच गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला को फौरन टीएमएच भेजा। महिला का पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है। इसके अलावा सर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। महिला की स्कूटी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताते हैं कि महिला अपनी बच्चे को स्कूल से लेकर घर जा रही थी। जुबली पार्क में साकची से सोनारी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद एक बाइक को टक्कर मारी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढें – चीन के दक्षिणी शिंजियांग में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.9 तीव्रता
A speeding car hit a scooty and a bike in Jubilee Park of Bishtupur police station area, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, two injured, woman seriously injured, दो घायल, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से जख्मी