न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब इलाज की गुणवत्ता सुधारी जा रही है। जिला प्रशासन का ध्यान इलाज की गुणवत्ता पर है। एडीएम एनके लाल ने शनिवार को एमजीएम अस्पताल जाकर अधीक्षक और अस्पताल के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ बैठक की। इस बैठक में एडीएम एनके लाल ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में हर समय एक डॉक्टर रहना सुनिश्चित करें। ताकि इलाज की गुणवत्ता ठीक हो सके। कभी भी किसी मरीज की तबीयत खराब हो तो वह डॉक्टर फौरन कुछ की देखभाल कर सकें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि वार्ड में सीनियर डॉक्टर दिन में दो बार मरीजों का निरीक्षण करें। अभी तक वार्ड में सीनियर डॉक्टर एक ही बार जाते थे। एडीएम एनके लाल ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि एमजीएम अस्पताल की इलाज की गुणवत्ता पर अब जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है। अब इसे सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल का और भी सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसके टॉयलेट ठीक कराए जा रहे हैं। ताकि, टॉयलेट हमेशा साफ-सुथरे रहें और वहां जाने में किसी को हिचकिचाहट ना हो। यही नहीं गायनी वार्ड में बैठने की व्यवस्था नहीं थी। यहां 6 कुर्सियां मंगाई गई हैं। ताकि लोगों को बैठने की दिक्कत नहीं हो। यही नहीं कई वार्ड में 95 स्टूल और रखे जा रहे हैं। ताकि मरीज के परिजनों को बैठने की परेशानी से निजात मिले। उन्होंने कहा कि पार्क को भी खूबसूरत बनाया जाएगा। निक्कू वार्ड को भी ठीक कराया जा रहा है।
a doctor will be present in the ward all the time, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Quality of treatment will increase in MGM Hospital, senior doctor will visit twice, एमजीएम अस्पताल में बढ़ेगी इलाज की गुणवत्ता, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दो बार दौरा करेंगे सीनियर डॉक्टर, वार्ड में हर समय मौजूद रहेंगे एक डॉक्टर
Pingback : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चकाचक होगा मानगो, 30 जनवरी तक साफ सफाई के साथ लाइटें होंगी दुरुस्त - News Bee
Pingback : मानगो में सीएम के आगमन को लेकर विशेष सफाई अभियान में लगे मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुक - News Bee