न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई के गौशाला नाला रोड स्थित राजकुमारी अपार्टमेंट की रहने वाली शुभ्रा राय को गुरुवार को उनकी ही बेटी परोमिता राय ने मारपीट कर घायल कर दिया है। शुभ्रा राय को उन्होंने ताले से मारपीट कर घायल किया। शुभ्रा राय को अपार्टमेंट के रहने वालों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की शिकायत पुलिस से भी कर दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपार्टमेंट के रहने वालों ने बताया कि शुभ्रा राय की बेटी पारोमिता राय अपनी मां शुभ्रा राय को प्रताड़ित करती है। शुभ्रा राय के पति का देहांत हो चुका है। वह अकेले रहती हैं। उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी का विवाह अमेरिका में हो चुका है। जबकि दूसरी बेटी परोमिता का तलाक हो गया है। वह मां के साथ ही रहती है और मां को प्रताड़ित करती है। गुरुवार को परोमिता राय घर की साफ सफाई करने के बाद एक कमरे में ताला लगाने जा रही थी। शुभ्रा राय ने मना किया और कहा कि उसमें उनका सामान रखा है। उसमें ताला ना लगाइए। इसी को लेकर ताले से ही शुभ्रा राय की बेरहमी से उनकी बेटी परोमिता ने पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपार्टमेंट वालों का कहना है कि अब वह परोमिता को घर में नहीं घुसने देंगे।
यह भी पढें – गोपाल मैदान में प्रशासनिक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है देश के लिए खतरा
Pingback : गोलमुरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय पहुंचीं डीसी, अनाथ व एकल अभिभावक वाले बच्चों
Pingback : जमशेदपुर न्यायालय, जिला बार एसोसिएशन समेत विभिन्न कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन - News Bee