Home > Jamshedpur > गोपाल मैदान में प्रशासनिक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है देश के लिए खतरा

गोपाल मैदान में प्रशासनिक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है देश के लिए खतरा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भाषण काफी ओजस्वी रहा। उन्होंने अपने भाषण में झारखंड के वीर शहीदों के नाम पर चल रही झामुमो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही पाकिस्तान, रामराज्य, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और भगवान राम का जिक्र किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें मां भारती की चिंता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पार्टियां बनती बिगड़ती रहेंगी। सत्ता आती जाती रहेगी। लेकिन मां भारती को सलामत रहना चाहिए। उन्होंने देश में ध्रुवीकरण फैला रही ताकतों पर निशाना साधते हुए कविता के माध्यम से समझाया कि ईश्वर का दिया हुआ वही पानी है जिसे पंडित भी पीते हैं और मुल्ला भी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सांप्रदायिक ध्रुवीकरण फैला रहे लोग अपना नया सूरज उगाएंगे। क्या हवा का भी बंटवारा होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब नरसिम्हा राव की देश में सरकार थी और जेनेवा में जरूरत पड़ी तो पार्टी लाइन से हटकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को देश का प्रतिनिधित्व करने भेजा था। वहां अटल बिहारी वाजपेयी को देखकर पाकिस्तान घबरा गया था।

यह भी पढें – वन विभाग में डीएफओ कार्यालय में ममता प्रियदर्शी और रेंजर कार्यालय में रेंजर दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी, किया झंडोत्तोलन

लेकिन अब देश में सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से बचाना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो नस्ल का बंटवारा करने वाला रहबर है, वह ढोंगी है। कविता के माध्यम से लोकतंत्र में पाखंड के समावेश पर भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह उस महात्मा गांधी के मानने वाले हैं, जिन्होंने रामराज्य की बात की थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में रामराज्य लाना है। स्वास्थ मंत्री ने शहर में अपराध का ग्राफ घटाने के लिए पुलिस प्रशासन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऑटो यूनियनों में झंडा फहराने जाते थे तो साथियों से कहते थे की कभी गोपाल मैदान में झंडारोहण करेंगे। अब वह दिन आ गया है। इसके लिए, उन्होंने पुलिस और आम जनता को धन्यवाद दिया।
यह भी पढें – बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विशाल प्रशासनिक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शान से फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!