न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 के पास रविवार की रात पारडीह से जेम्को जा रहे कार चालक के साथ मारपीट हुई है। युवकों ने व्यक्ति की कार का लुकिंग ग्लास भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना हुई है। वह पारडीह से जेम्को जा रहे थे। उनके आगे एक बोलेरो चल रही थी। बोलेरो कार में दो युवक सवार थे। मानगो रोड नंबर 2 के पास युवकों ने कार को रोक लिया और कार चालक से कहा कि वह हार्न क्यों बजा रहे हैं। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर मारपीट हुई।
broke the looking glass of the car near road number 2 of Mango police station area, Car driver going from Pardih to Gemco was assaulted, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, तोड़ दिया कार का लुकिंग ग्लास, मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 के पास पारडीह से जेम्को जा रहे कार चालक के साथ मारपीट