आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी तक जारी रहेगी
प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे आयोजित होगी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST 2023) में शामिल होना है उनके परिजन आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी। प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है। इस सम्बंध में उपायुक्त, श्रीमती विजया जाधव द्वारा इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार तथा उनके परिजनों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में परीक्षा में बैठने की अपील की गई है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में मुख्य बातें इस प्रकार हैं
1. आवेदक सत्र 2022-23 में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए तथा पूर्वी सिंहभूम जिले का ही निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक की उम्र तिथि 1/05/2011 और 30/04/2013 के बीच होनी चाहिए।
3. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसकी अंतिम तिथि 31/01/2023 है तथा परीक्षा की तिथि 29/04/2023 है।
4. आवेदन के लिए आधार संख्या आवश्यक है किन्तु आधार संख्या ना होने पर माता- पिता / अभिभावक का सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
5. आवेदन के लिए वेबसाइट – https;//cbseitms.rcil.gov.in/nvs
आवेदक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र/ नवोदय विद्यालय, छोटा पारुलिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है जिसमे प्रत्येक वर्ष कुल 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है जिसमे एक तिहाई संख्या बालिकाओं की होती है और 75 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से होते हैं।
यह भी पढें – जिले में 21 जनवरी को लगेगा ऊर्जा मेला, आदर्श उपभोक्ता होंगे सम्मानित, बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का होगा समाधान