न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने गालूडीह के आंचलिक मैदान में छापामारी कर पाटमहुलिया के रहने वाले एक युवक गौतम मंडल को अवैध लाटरी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक डिजिटल लॉटरी खिलाता था लॉटरी खरीदने वालों को कई लॉटरी के टिकट के फोटो व्हाट्सएप पर भेजे जाते थे। उसमें से खेलने वाला लॉटरी का टिकट चुन लेता था और ऑनलाइन पैसा पेमेंट करता था। लाटरी निकलने पर इसी तरह लॉटरी खेलने वाले को सूचना दी जाती थी। इस तरह लाटरी खेलने वाला भले ही गालूडीह का ना हो लेकिन वह कहीं से भी लाटरी की खरीद-फरोख्त कर सकता था। पुलिस को यह सूचना मिली तो उसने कार्यवाही की। युवक गौतम मंडल की आंचलिक मैदान के पास स्थित गुमटी से अवैध लाटरी का कारोबार होता था। पुलिस को सूचना मिली तो उसने मंगलवार को छापामारी की।
छापामारी में 1198 लाटरी, 2 मोबाइल, 20 लाख 89 हजार 788 रुपए और लाटरी का लेखा जोखा रखने वाली नोटबुक मिली है। साकची में एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी गौतम मंडल को पत्रकारों के सामने पेश किया और इसके बाद गौतम मंडल को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढें – टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स ने स्थापित की वार्ड मिल में 1.17 एमडब्ल्यूपी क्षमता की रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजना
एसएसपी ने बताया कि इस छापामारी में मऊ भंडार के ओपी प्रभारी सोनू कुमार, सुंदर नगर थाना प्रभारी अनुज कुमार, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, पोटका थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, सुंदर नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार, सुंदर नगर थाना के देवेंद्र, अभिनव कुमार और मऊ भंडार के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार शामिल थे।
Pingback : टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स ने स्थापित की वार्ड मिल में 1.17 एमडब्ल्यूपी क्षमता की रूफटॉप सौर ऊर्जा