Home > Crime > गालूडीह में डिजिटली होता था लाटरी का खेल, 1198 अवैध लॉटरी व 20 लाख 89 हजार 788 रुपए के साथ एक को किया गिरफ्तार

गालूडीह में डिजिटली होता था लाटरी का खेल, 1198 अवैध लॉटरी व 20 लाख 89 हजार 788 रुपए के साथ एक को किया गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने गालूडीह के आंचलिक मैदान में छापामारी कर पाटमहुलिया के रहने वाले एक युवक गौतम मंडल को अवैध लाटरी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक डिजिटल लॉटरी खिलाता था लॉटरी खरीदने वालों को कई लॉटरी के टिकट के फोटो व्हाट्सएप पर भेजे जाते थे। उसमें से खेलने वाला लॉटरी का टिकट चुन लेता था और ऑनलाइन पैसा पेमेंट करता था। लाटरी निकलने पर इसी तरह लॉटरी खेलने वाले को सूचना दी जाती थी। इस तरह लाटरी खेलने वाला भले ही गालूडीह का ना हो लेकिन वह कहीं से भी लाटरी की खरीद-फरोख्त कर सकता था। पुलिस को यह सूचना मिली तो उसने कार्यवाही की। युवक गौतम मंडल की आंचलिक मैदान के पास स्थित गुमटी से अवैध लाटरी का कारोबार होता था। पुलिस को सूचना मिली तो उसने मंगलवार को छापामारी की।

SSP प्रभात कुमार

छापामारी में 1198 लाटरी, 2 मोबाइल, 20 लाख 89 हजार 788 रुपए और लाटरी का लेखा जोखा रखने वाली नोटबुक मिली है। साकची में एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी गौतम मंडल को पत्रकारों के सामने पेश किया और इसके बाद गौतम मंडल को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढें – टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स ने स्थापित की वार्ड मिल में 1.17 एमडब्ल्यूपी क्षमता की रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजना

एसएसपी ने बताया कि इस छापामारी में मऊ भंडार के ओपी प्रभारी सोनू कुमार, सुंदर नगर थाना प्रभारी अनुज कुमार, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, पोटका थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, सुंदर नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार, सुंदर नगर थाना के देवेंद्र, अभिनव कुमार और मऊ भंडार के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार शामिल थे।

You may also like
साकची में सीजीपीसी ने विभिन्न बोर्ड से अच्छे नंबरों से पास होने वाले 82 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
साकची में कांग्रेसियों ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान +वीडियो
साकची में 3 मार्च को निकलेगी श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा+ वीडियो

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!