एटीएम से रुपए लूटने की फिराक में था आरोपी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उलीडीह में एक्सिस बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करते एक युवक संजय सिंह गिरफ्तार हुआ है। मंगलवार को उलीडीह थाना पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में संजय की मेडिकल जांच कराई और इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। संजय सिंह मूल रूप से बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव का रहने वाला है। उलीडीह थाना पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पूछताछ में संजय सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि संजय सिंह सोमवार की देर रात 1:30 बजे एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसा हुआ था और तोड़फोड़ कर रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा है। उलीडीह थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक कौलेश कुमार के आवेदन पर संजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे जेल भेजा गया।