न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने गुलाब बाग फेस टू में स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं। विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान गुलाब बाग फेस टू में शनिवार को सुबह 11:00 बजे पहुंच गए। रात 7:30 बजे तक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम यहां चला। मेन रोड से लेकर गुलाब बाग फेस टू सुंदरवन गेट तक स्ट्रीट लाइट लगाई गई। गुलाब बाग क्रॉस रोड नंबर 1 और गुलाबबाग क्रॉस रोड नंबर 2 आदि इलाकों में भी स्वीट लाइटें लगवाई गईं।
यह भी पढें – टाटा जू का मरीन ड्राइव गेट प्लाजा का एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उद्घाटन, 26 जनवरी से जनता के लिए खुलेगा
मौलाना अंसार खान ने बताया कि गुलाब बाग इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा रहता था। इससे अक्सर चोरी की घटनाएं होती थीं। क्षेत्र में सांप निकलते हैं। इससे लोग अंधेरे में निकलने से डरते थे। इसकी जानकारी उन्हें दी गई तो उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मानगो नगर निगम की टीम शनिवार को सुबह गुलाब बाग पहुंची और शाम 7:30 बजे तक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चला। इस मौके पर मौलाना अंसार खान के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता लालबाबू, आरजू खान आदि भी मौजूद थे।