न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के टाटा जू का मरीन ड्राइव वाला गेट शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने उद्घाटन किया इस ग्रेट प्लाजा के उद्घाटन के मौके टाटा स्टील के अधिकारियों के अलावा टाटा जू के अधिकारी भी मौजूद थे। स्टील के एमडीटीवी नरेंद्र ने बताया कि जू का यह नया गेट काफी खूबसूरत बनाया गया है। यहां छात्रों के लिए एक नालेज सेंटर बनाया जाएगा। ये गेट जनता के लिए 26 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके बाद आम लोग मरीन ड्राइव के इस आधुनिक गेट से अंदर प्रवेश कर जू का नजारा देख सकेंगे। टाटा स्टील के बीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा जू को देखने के लिए गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है। इन गाड़ियों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। ऑनलाइन बुकिंग का काम 26 जनवरी से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा।
टाटा जू को उन्नत करने का प्लान 2020 में बनाया गया था। इसके बाद इस पर काम शुरू किया गया था। घड़ियाल और मगर का एनक्लोजर बनेगा। घड़ियाल और मगर का यह एंक्लोजर झारखंड का सर्वोत्तम होगा।
सांप के लिए भी जू में एक एनक्लोजर बनाया गया है। टाटा जू में जानवरों के लिए एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भी बनाया जा रहा है। यहां जानवरों के इलाज के लिए आधुनिक मशीनें रहेंगी। अल्ट्रासाउंड समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। ताकि जानवरों के बीमार होने पर यहीं उनका अच्छा इलाज हो सके। जानवरों के लिए एक माडल किचन भी तैयार हो रहा है। इसमें जानवरों के लिए खाना बनाया जाएगा। दो साल में ये सारा प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। सभी एनक्लोजर के साथ कीपर का ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है इसमें कीपर की ट्रेनिंग होगी।