न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुरुवार को सिदगोड़ा थानातर्गत एग्रिको चौक में ट्रक की टक्कर से सिदगोड़ा के गणेश मैदान के रहने वाले सचदेव सेनापति की मृत्यु हो गई थी। घटना के 24 घंटे बाद भी ट्रक मालिक ने मुआवजे की रकम नहीं दी है। इससे नाराज परिजनों ने शुक्रवार को सिदगोड़ा थाना का घेराव किया।
यह भी पढें – सिदगोड़ा के एग्रिको गोल चक्कर के पास ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, हो गई मौत
मृतक सचदेव सेनापति की पत्नी पूर्णिमा सेनापति ने थाना प्रभारी और ट्रक मालिक के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी किसी प्रकार के मुआवजे की पहल नहीं की गई है। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इनके पालन पोषण के लिए उचित मुआवजा की राशि उन्हें मिलनी चाहिए। यही उनकी मांग है। वह कई घंटे से थाना में मौजूद हैं। लेकिन थाना प्रभारी और ट्रक मालिक या उसके प्रतिनिधि समझौते की बात करने नहीं आए हैं। पत्नी ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता है। तब तक, अपने पति के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी।