इमरान हैदर रिजवी, प्रयागराज : पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बसपा में शामिल हो गई हैं। अतीक अहमद की पत्नी ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है। इसी के साथ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा ने प्रयागराज का मेयर का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मायावती ने गेस्ट हाउस कांड भुलाकर अतीक की पत्नी को बसपा में शामिल कर लिया है। अतीक अहमद अभी गुजरात जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि अतीक अहमद अभी जेल में हैं। अतीक अहमद का राजनीतिक सफर थम सा गया है। वह समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे।
लेकिन, समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश के पास आने के बाद पति को सपा का सहारा मिलना बंद हो गया। इसी के बाद अतीक अहमद सपा से किनारे हो गए। बताते हैं कि अतीक अहमद ने अपना राजनीतिक सफर दोबारा शुरू करने के लिए बसपा का दामन थामा है। उन्होंने पत्नी के सहारे अपना राजनीतिक कैरियर दोबारा शुरू करने की पहल की है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद बसपा के बड़े नेताओं के संपर्क में थे और कई राउंड की बातचीत के बाद मायावती उनकी पत्नी को पार्टी में शामिल करने को तैयार हुईं। अतीक अहमद के करीबियों का कहना है कि डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है। अतीक की पत्नी के बसपा में शामिल होने के बाद गेस्ट हाउस कांड की याद एक बार फिर ताजा हो गई है।