न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : घर के सामने कचरा फैलाने का विरोध करने पर एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी में गुरुवार को दो लोगों ने केरला समाजम स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड दिलीप गोप को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दिलीप गोप का सर फट गया है।
यह भी पढें – सिदगोड़ा के एग्रिको गोल चक्कर के पास ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, हो गई मौत
खून से लहूलुहान हालत में परिवार के लोग उसे एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इमरजेंसी में दिलीप गोप का इलाज हुआ। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। दिलीप गोप ने पुलिस को बताया कि उसे पड़ोसी समेसर गोप और जगत गोप ने लाठी डंडे से मारा है।