Home > Koushambi > इलाहाबाद झांसी खंड की विधान परिषद सीट पर चुनाव को लेकर कौशांबी में धारा 144 लागू

इलाहाबाद झांसी खंड की विधान परिषद सीट पर चुनाव को लेकर कौशांबी में धारा 144 लागू

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: इलाहाबाद झांसी खंड विधान परिषद सीट पर 30 जनवरी को वोटिंग होनी है। इसे लेकर कौशांबी जिले में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू की है। वोटिंग के बाद 2 फरवरी को काउंटिंग होगी। इलाहाबाद झांसी खंड के समेत उत्तर प्रदेश की 5 विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। इन सीटों में गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक आदि शामिल हैं। यह चुनाव 3 खंड स्नातक और 2 खंड शिक्षक क्षेत्र में होगा। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक से सुरेश कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है। इसी को लेकर यह चुनाव होगा।
25 फरवरी तक लागू रहेगी धारा 144
कौशांबी जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट जय चंद्र पांडेय ने बताया है कि कौशांबी जिला शांति व्यवस्था की दृष्टि संवेदनशील माना जाता है। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन के अलावा यहां मकर संक्रांति, हजरत अली का जन्म दिवस, बसंत पंचमी आदि त्यौहार होने हैं। इसके चलते हालात पर नियंत्रण रखना जरूरी है। छोटी घटनाओं से शांति व्यवस्था बिगड़ने का खतरा रहता है। इसी को लेकर धारा 144 लागू की गई है।

यह भी पढें –कोखराज में पुलिस व जीएसटी टीम ने ज़ब्त की 55 लाख रुपए की नकली शराब, बिहार ले जा रहे थे तस्कर, प्रयागराज का सरगना गिरफ्तार

बारात व शव यात्रा को मिली है छूट
लोगों से कहा गया है कि कहीं 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे। शव यात्रा व बारात, विवाह समारोह को छूट रहेगी। इसके अलावा, बंदूक समेत सभी तरह के अग्नेयास्त्र लेकर चलने की मनाही की गई है। धार्मिक स्थलों पर भड़काऊ भाषण आदि देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाउड स्पीकर, साउंड बॉक्स आदि का प्रयोग बिना अनुमति के नहीं करेगा।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!