इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : एसओजी और मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू में धाता रोड निवासी विकास केसरवानी और मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव का रहने वाला कर्मदीप पांडे है। इन दोनों के पास से पुलिस ने 22 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह यह गांजा लेकर बाइक से छोटे गांजा विक्रेताओं को सप्लाई करने जा रहे थे।
यह भी पढें –कौशांबी में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला रिटायर्ड फौजी और उसका बेटा गिरफ्तार
तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी और पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास से दोनों गांजा तस्करों को दबोच लिया। इन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज़ब्त किए गए गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपए के आसपास है।
Pingback : सैनी में कनवार अंडरपास के पास दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से आईटीआई की एक छात