न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक दलाल को तत्काल टिकट के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दलाल का नाम विनोद पाटिल है। वह बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का रहने वाला है। आरपीएफ ने उसके पास से एक तत्काल टिकट, 3 रेलवे काउंटर टिकट, 5 रिजर्वेशन फॉर्म और एक 715 रुपए कीमत तक का सैमसंग कीपैड मोबाइल बरामद किया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी ऑपरेशन उपलब्ध के तहत की गई है। आरपीएफ के एएसआई बलबीर प्रसाद अपने साथी आरपीएफ जवानों के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन के खड़गपुर एंड की तरफ मौजूद थे।
यह भी पढें – बोड़ाम में बाहा झरना फुटबॉल ट्रॉफी पर डीएसएस डोबो क्लब का कब्जा, झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ ने दी ट्राफी
तभी उन्होंने विनोद पाटिल को देखा। विनोद पाटिल उन्हें देखकर सकपकाया इस पर एएसआई को शक हुआ और उन्होंने विनोद पाटिल को रोक लिया। उसकी तलाशी ली गई तो रेलवे के तत्काल टिकट और काउंटर टिकट बरामद हुए। पूछताछ में विनोद पाटिल ने दलाली की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे जेल भेजा गया।
Pingback : टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप में तेलंगाना के मोहम्मद अजहर पहुंचे शीर्ष पर, शिव कपूर और कपिल कुमार को