Home > Sports > अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप जीतकर खत्म किया यूरोप का 16 साल का दबदबा

अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप जीतकर खत्म किया यूरोप का 16 साल का दबदबा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कतर : अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन गई है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चा का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोप का दबदबा खत्म होगा या नहीं। लोग फ्रांस को विजेता मान रहे थे। लेकिन अर्जेंटीना ने बाजी पलट दी।

साल 2002 में आखिरी बार गैर यूरोपीय देश ब्राजील विश्व चैंपियन बना था और 2006 तक विश्व चैंपियन रहा था। साल 2006 से लेकर 2022 तक यूरोपीय देश की फीफा विश्व कप का चैंपियन बनता रहा था।

इस बार ब्राज़ील और अर्जेंटीना के सामने यूरोपीय दबदबा खत्म करने की चुनौती थी। ब्राज़ील की टीम क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हारकर बाहर हो गई थी। लेकिन अर्जेंटीना खड़ा था। अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी ने अर्जेंटीना की इस उम्मीद को टूटने नहीं दिया और अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बना कर ही दम लिया।

अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप जीता है। उसने पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया। अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया है। इसके पहले अर्जेंटीना 1978 और 1986 का विश्व कप जीत चुकी है। फाइनल मैच में 90 वें मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की गोल पर बराबरी से थीं। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा।

यह भी पढें – बंगाल में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच तनातनी सीबीआई व सीआईडी तक पहुंची, दोनों संस्थाओं के बीच खिंची तलवार, जानें क्या है मामला

वहां लियोनेल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। लेकिन फ्रांस के किलियन ने 117 वें मिनट में गोल दागकर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने यह फाइनल मैच जीत लिया है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!