Home > Crime > कपाली थाने के कांस्टेबल धीरू रजत के कहने पर हो रहा था गोवंश की तस्करी का कारोबार, आरोपी ने स्थानीय लोगों के सामने कबूला, एसपी ने तीन सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

कपाली थाने के कांस्टेबल धीरू रजत के कहने पर हो रहा था गोवंश की तस्करी का कारोबार, आरोपी ने स्थानीय लोगों के सामने कबूला, एसपी ने तीन सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोवंश से लदे वाहन पास कराने के आरोप में कपाली के कांस्टेबल धीरू रजक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। धीरू रजक को सरायकेला के एसपी आनंद प्रकाश ने लाइन हाजिर किया है। कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है। एसपी ने धीरू रजक के अलावा कांस्टेबल संजीत कुमार और विक्रम सिंह पर भी कार्रवाई की है। इनको भी लाइन हाजिर किया गया है।

स्थानीय लोगों द्वारा दबोचा गया तस्कर पुलिस की पोल खोलते हुए

इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से गौ तस्करी हो रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने गौ तस्करी में लिप्त एक वाहन पकड़ लिया।

यह भी पढेंबर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडे पर अपराधियों ने की फायरिंग, टीएमएच में भर्ती

इस पर मौजूद तीन तस्करों में से दो फरार हो गए। एक को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गई तो गौ तस्कर ने बताया कि वह कपाली ओपी में तैनात कांस्टेबल धीरू रजक के कहने पर इधर से गाड़ी ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो आरोप सही पाया गया। इसी के बाद कार्रवाई की गई है। सरायकेला जिले के कपाली में पुलिस के इशारे पर गौ तस्करी हो रही थी।गौ तस्करी के इस कारोबार में पुलिस की मिलीभगत थी। पुलिस एक तरफ तो गौ तस्करों से पैसा लेकर गोवंश से लदे वाहन निकलवा रही थी। दूसरी तरफ, कपाली के स्थानीय आदमियों को पकड़ कर पीट रही थी। उनसे भी वसूली की जा रही थी। इससे स्थानीय कसाइयों में रोष था। इलाके के लोग नाराज थे कि गो तस्करी के मामले में उनको पुलिस बदनाम कर रही है। उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी पर स्थानीय लोगों ने योजना बनाई और जब गोवंश की गाड़ी गुजर रही थी तो घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। 2 लोग तो फरार हो गए लेकिन एक युवक पकड़ा गया। लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने सच कबूल दिया और बताया कि कपाली ओपी में तैनात धीरू सर के कहने पर वह यह कारोबार कर रहा है। बताते हैं कि यह पहला मामला है जिसमें कपाली के स्थानीय मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने घेराबंदी कर गोवंश की तस्करी कर रहे आरोपियों को दबोचा है।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!